28 May 2017

ये है चकमा देने वाला चश्मा, इसे लगाने से सीसीटीवी में भी नहीं आएगा चेहरा




→ ब्रिटेन की एक कंपनी ने एक खास तरह का चश्मा तैयार किया है। इसे लगाने के बाद सीसीटीवी को बड़ी आसानी से चकमा दिया जा सकेगा। क्योंकि इसे लगाने वाले शख्स का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आएगा, बल्कि उसकी जगह चमकीली रोशनी दिखेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने चश्मे में एक खास किस्म के कांच का इस्तेमाल किया है।

→ इसकी सतह से रोशनी टकराकर वापस लौट जाती है। ऐसी दशा में चश्मा लगाने वाले शख्स के चेहरे पर रोशनी बढ़ जाती है और उसका चेहरा सीसीटीवी में साफ नजर नहीं आता है। हालांकि, इसे लगाने वाले शख्स को देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि इस चश्मे को लगाने के बाद चोरी-छिपे तस्वीर खींचना नामुमकिन होगा।

→ लेकिन, चश्मा लगाकर रात में जॉगिंग करने और साइकिल चलाते वक्त सामने बेहद साफ दिखाई देता है। क्योंकि इस चश्मे को माइक्रो-प्रिस्मैटिक रेट्रो-रिफ्लैक्टिव उपकरण की मदद से बनाया गया है, जिस वजह से रात का अंधेरा भी आपको दिन की तरह नज़र आएगा। इसे पहनने के बाद ना तो सामने वाला आपको देख पाएगा और ना अगल-बगल लगा कैमरा। इस चश्मे की कीमत करीब 6,471 रुपये से 8,515 रुपये के बीच रखी गई है।

I like to share my knowlage with other buddy. i fond of playing games.

Related Posts

0 comments: